देहरादून। दसलक्षण पर्व पर उत्तम संयम धर्म पर श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन स्थित जैन मंदिर जी में भगवान का अभिषेक कर शांतिधारा हुई जिसमे भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक एवं शान्तिधारा करने का सौभाग्य आशीष जैन, नरेश चंद जैन एवं पाण्डुकशिला पर भगवान का प्रथम कलश एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रवीण जैन, नवीन जैन, अभिषेक जैन को प्राप्त हुआ। श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज गांधी रोड में श्री मिट्ठन लाल सुरेश चंद जैन स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि सीमा जौनसारी (निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड) के साथ विद्यालय के अध्यक्ष मनीष जैन, प्रबंधक संजय जैन, राजकिरण जैन, प्रधानाचार्य डां शुभी गुप्ता एवं विधालय स्टाफ मौजूद रहे। शाम को सभी जिन मंदिरो मे श्री जी की महाआरती की गयी। इसके पश्चात पूज्य आर्यिका 105 आनंदमति माताजी एवं क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य मे रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दस लक्षण महापर्व पर सांध्यकालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जैन मिलन माजरा द्वारा एक लघु नाटिका वज्रबाहु का वैराग्य का मंचन किया गया। इस नाटिका में वीर अजय जैन, मुकेश जैन, संस्था के अध्यक्ष प्रदीप जैन उपप्रधान अजय जैन, मंत्री प्रदीप जैन,कोषाध्यक्ष अमित जैन आदि का सहयोग रहा। शाखा संयोजिका मीनू जैन, मधु जैन व अन्य वीरांगनाओं ने भक्ति गीत व वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन, डां संजय जैन, सुकुमार जैन, जिनेन्द्र जैन, संदीप जैन, मीडिया संयोजक मधु जैन आदि मौजूद रहे।
Check Also
Close