
मेहताब कुरेशी पर कार्यवाही से करने से क्यों कतरा रहे अधिकारी
देहरादून। राजधानी देहरादून मैं भूमाफियाओं की उत्तराखंड सरकार को खुली चुनौती दे रहे भूमाफियाओं ने अब सरकारी संपत्तियों को निशाना बनाकर उसपर अपना कब्जा कर खुले तौर पर प्लॉटिंग कर रहे है शिकायत दर्ज चाहे मुख्यमंत्री को करे या नगर निगम के अधिकारियों को इसका कोई खास फर्क भूमाफियाओं पर नही हो रहा आखिरकार किसकी शह पर इतना बड़ा खेल खेला जा रहा है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा पर सवाल है जांच करे कोन मेहुवाला माफी मैं खसरा नंबर 1607 ख एवम 1607 ग संपत्ति सरकार के नाम दर्ज है मगर खुले तौर पर भूमाफिया मेहताब कुरेशी द्वारा प्लॉटिंग कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को चुनौती दी जा रही है पिछले दिनों भी एक ऐसा ही मामला और सामने आया था जिसमें भूमाफिया मकबूल अंसारी इरफान राव वह अयाज अहमद ने मेहूवाला माफी में खसरा नंबर 2256 में अपना कब्जा दिखाकर नगर निगम द्वारा एक असेसमेंट चढ़ावाया गया अब तक नगर निगम की जांच में यह तो साबित हो चुका है कि असेसमेंट फर्जी तौर पर चढ़ाया गया है जिसका कोई भी रिकॉर्ड नगर निगम के पास उपलब्ध नहीं है मगर नगर निगम इन भूमाफियाओं पर एफ आई आर करने से भी कतरा रहा है जिससे साफ तौर पर जाहिर की नगर निगम की संलिप्त इसमें शामिल है