
आईएसबीटी पुलिस ने रोडवेज बस में हुई चोरी का किया खुलासा,
अन्तर्राज्यीय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
तीन लाख पचास हजार रुपये की नगदी बरामद, अन्य आरोपी फरार
देहरादून। आईएसबीटी से चलने वाली एक रोडवेज बस में हुई ज्वैलरी चोरी की वारदात का पटेलनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की गई ज्वैलरी को बेचकर प्राप्त 03 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं।
घटना 26 जून 2025 की है जब वादी गजे सिंह निवासी एमडीडीए कॉलोनी, पटेलनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रोडवेज बस (नं. UK-07-PA-0028) में रखे उसके सूटकेस से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। इस शिकायत पर कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बस स्टाफ सहित प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से आरोपी बिन्टू को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और उसके साथी देश के विभिन्न हिस्सों में बसों और ट्रेनों में यात्रियों को बातचीत में उलझाकर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं अंजाम देते हैं। देहरादून की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके साथी फरार हो गए थे और चोरी की गई ज्वैलरी को एक अन्य राज्य में बेच दिया गया था। उस ज्वैलरी की बिक्री से मिली धनराशि में से साढ़े तीन लाख आरोपी के पास छिपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।आरोपी की पहचान बिन्टू उम्र 28 पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बखलाना, पोस्ट बास, तहसील आसी, जिला हिसार हरियाणाके रूप मे हुई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न राज्यों में दबिश दी जा रही है।



