सट्टा पर्ची नही व्हाट्सएप पर होती है लिखा पढ़ी
देहरादून। आईएसबीटी चौकी क्षेत्र आजाद कॉलोनी में बड़े पैमाने पर खाईबाड़ी का काम जोरों शोरों से चल रहा है। कुछ ही समय पहले देवबंद जिला सहारनपुर से आए अफसार मोबाइल फोन के माध्यम से खाईबाड़ी शुरू की और कुछ ही वक्त मैं खाईबाड़ करोड़ो के वारे न्यारे कर लिए देहरादून शहर एवम आसपास के देहात क्षेत्रो व देवबंद सहारनपुर के छोटे मोटे सटोरियों के जरिए फोन के माध्यम से अफसार खाईबाड़ी करने लगा इतने बड़े पैमाने पर खाईबाड़ी की भनक चौकी आईएसबीटी को ना हो ये संभव नही सूत्रों की माने तो खाईबाड़ अफसार बोहत शातिर है एवम सेटिंग गेटिंग करने मैं भी महारत हासिल है क्षेत्र मैं कई छूट भईया दलालों के जरिए अपना काम निकलवाना बाखुब जानता है अब देखना है कि स्थानीय पुलिस कब इस शातिर खाईबाड़ को पकड़ कर जेल भेजती है।