हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद का चार्ज ग्रहण करने के पश्चात पहली बार पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार स्थित शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में तैनात स्टॉफ से संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुए रजिस्टरों में डाटा इंट्री अध्यावधिक न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अगले निरीक्षण में यदि ऐसी कमी पायी गई तो सम्बन्धित कर्मी कड़ी विभागिय कार्यवाही के लिए तैयार रहे। एसआर केस सम्बन्धित पत्रावली का अवलोकन करने पर समस्त क्षेत्राधिकारी गण को निर्देशित किया कि एस.आर. केस से सम्बन्धित प्रकरणों में स्वयं भलीभांती अवलोकन कर अपने हस्तलेख में टिप्पणी अंकित करना सुनिश्चित करें।
शिकायत प्रकोष्ठ शाखा में रजिस्टरों का अवलोकन करने पर कुछ शिकायती प्रार्थना पत्र दीर्घ अवधि से लम्बित पाए जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए एस.एस.पी. द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय को साप्ताहिक रुप से थानावार शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गये।
सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनता एवं पुलिस विभाग में नियुक्त कर्मियों के वेलफेयर से सम्बन्धित किसी भी प्रकरण में देरी से बचते हुए तत्काल समाधान किया जाए। अपनी समस्या अथवा पुलिस से सम्बन्धित कार्य हेतु पुलिस कार्यालय आने वाले आमजन से मधुर व्यवहार करते हुए उनकी पूरी मदद करने के भी निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम अजय गणपति कुमार, एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल सहित सभी शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।