उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

इनकम टैक्स विभाग में फर्जी कागजात दाखिल करने पर मुकदमा दर्ज

इनकम टैक्स विभाग में फर्जी कागजात दाखिल करने पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। दूसरे के नाम पर फर्जी कागजात इनकम टैक्स विभाग में जमा करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव गांधी मार्ग निवासी नितिन गोयल ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मैसर्स लाईफकेयर मेडिसर्ज पता ई.सी. रोड, देहरादून, चिकित्सा उपकरण के क्षेत्र में कार्य करती है, इस फर्म में अंशिका गोयल एवं श्वेता संयुक्त पार्टनर है। अंशिका गोयल ने अपने पति नितिन गोयल एंव श्वेता ने अपने पति चन्द्र विकास मित्तल को अपना अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया है। मैसर्स अरोमा इण्डिया अपोजिट इण्डियन बैंक गली न.0-5. आर्यनगर, ज्वालापुर, जिला हरिद्वार पार्टनर अंकुश रोहिला एवं अखिलेश रोहिला भी चिकित्सा उपकरण के सम्बन्ध में कार्य करती है, जिसके चलते दोनों फर्माे के मध्य आपसी लेनकृदेन व समव्यवहार चलता रहता था। मैसर्स अरोमा इण्डिया द्वारा अचानक 15 फरवरी 2022 एंवम् 21 फरवरी 2022 को अपनी ई-मेल के माध्यम से संयोजित षड्यन्त्र के तहत उनके नाम से उनके फर्जी बिल बुक बनाकर प्रोफिट शेयरिंग की रिसिप्ट उनकी फर्म के नाम से फर्जी रुप से जनरेट कर उनको ई-मेल पर भेजी। 15 फरवरी 2022 को वित्तीय वर्ष 18-19, 19-20, 20-21 के फर्जी बिल भेजे व दूरभाष पर सम्पर्क कर उन पर दबाव बनाया गया की मैसर्स अरोमा इण्डिया की फाईल जीएसटी व इनकम टैक्स विभाग में फंसी हुई है, उनको इन प्रपत्रों की प्राप्ति की आवश्यकता है। मैसर्स अरोमा इण्डिया ने दोबारा फिर से 21 फरवरी 2022 को वित्तीय वर्ष 21-22 के फर्जी बिल उनकी ई-मेल पर भेजे। जब उन्होंने इन प्रपत्रों को ध्यान से देखा तो उसमें वर्णित व्यापार कभी भी उनके व मैसर्स अरोमा इण्डिया के मध्य नहीं हुआ है। मैसर्स अरोमा इण्डिया के पार्टनर अंकुश रोहिला एवं अखिलेश रोहिला ने फर्जी प्रपत्र आपस में संयोजित षडयन्त्र के तहत धोखाधडी करने के आशय से बनाये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button