कलमकार न्यूज़ की खबर का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश देते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि प्रदेश में हो रहे सरकारी भूमियों पर कब्जों को चिन्हित किया जाए साथ ही कब्जा करने वालो की सूची बनाकर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह देहरादून ने कोतवाली विकासनगर के निरीक्षण के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों व पूर्व में थाने पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लिया गया विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ढकरानी, भीमावाला, डाकपत्थर बैराज, पुल नं0: 01, खादर बस्ती आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिकायतों के आधार पर ढकरानी व भीमावाला में सरकारी भूमि पर स्थापित धार्मिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया, डाकपत्थर बैराज से पुल नं0 01, पुल नं0 01 से खादर बस्ती तथा खादर बस्ती से डाकपत्थर कूडा डम्पिंग जोन तक आने वाले रूट पर डाकपत्थर, नवाब गढ, ढकरानी, ढालीपुर, कुंजा, मटक माजरा तथा कुल्हाल में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये 90 मकान/दुकानों को चिन्हित किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना सहसपुर तथा सेलाकुई क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर उक्त स्थानों पर सरकारी भूमि पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त सभी चिन्हित किये गये स्थानों पर अतिक्रमण की गई जमीनों से सम्बन्धित विभागो को चिन्हित करने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उनसे पत्राचार करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त सभी चिन्हित स्थानों पर निवासरत बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों के सत्यापन हेतु वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
कलमकार न्यूज़ का आखिर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
उत्तराखंड सरकार एवम बैंक को गुमराह केसे करना है सुनिए भूमाफिया से
केसे किसी अन्य भूमि के कागजात तैयार कर पट्टे की भूमि को बेचता है सौ रुपए के स्टांप पर
देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की लाख सख्ती के बावजूद सक्रिय है भूमाफिया सेलाकुई मैं चल रही भूमाफियाओं की प्लानिग को ध्वस्त नही किया तो एक बार फिर से बंफूल पूरा मैं हुई हिंसा सेलाकुई देहरादून मैं दोहराई जा सकती है क्योंकि यहां भूमाफिया हाजी मुक्कर्रम खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनौती देकर बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहा है साफ कह रहा है सरकार और बैंक को गुमराह करने के लिए मैं कागजात किसी अन्य भूमि के लगाकर सरकारी पट्टे पर तुम्हे बिठा दूंगा भूमि तो पट्टे की ही रहेगी पर लोन भी करा दूंगा। जानकारी के अनुसार सेलाकुई स्थित ईदगाह के पीछे 1983 मैं राज्य सरकार द्वारा आमजन को श्रेणी 3 के पट्टे जोत के लिए दिए गये थे मगर पट्टे धारकों ने माफियाओं एवम प्रशासन के कुछ कर्मचारियों से साठ गाठ कर राज्य सरकार से मिली जोत की भूमि पर प्लॉटिंग शुरू कर दी प्रकरण की वीडियो वायरल हुई तो कई परते खुलने लगी मामला जिलाधिकारी देहरादून के संज्ञान मैं पहुंचा तो जिलाधिकारी ने जांच के आदेश कर डाले साथ ही कहा कि दोषियों के किसी की भी मिलीभगत पाई गई तो उसे बक्शा नही जायेगा आपको बता दे पट्टे धारक हाजी मुकर्रम ने पहले भूमि मै एक मजार की तामीर कराई फिर उसकी बगल मैं एक मकान बना दिया धीरे धीरे गरीब भोले भाले लोगो को बहला फुसलाकर सस्त्ती जमीन के चक्कर मैं फसाया गया हाजी मुकर्रम ने अपनी भूमि मै खुशरेज उर्फ भूरा उर्फ अली को बराबर का पार्टनर बना दिया और अली उर्फ भूरे ने गरीब भोले भाले लोगो को फसाकर पैसे ऐठने शुरू कर दिए लगभग 15 पीड़ितों से अली उर्फ भूरा व हाजी मुकर्रम ने लाखो रुपए की ठगी कर ली और पीड़ितों के हाथ मैं थमा दिया एक नोटरी अनुबंध पत्र जैसे ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो रातों रात हाजी मुकर्रम व खुशरेज़ ने भरी हुई नीव को रात 2 बजे ट्रैक्टर से थोड़ कर भूमि को प्लेन कर दिया वही भूमि के बगल मैं ढाई बीघा भूमि ग्राम समाज की है जिसको देहरादून के कुछ सफेदपोश लोगो को बेच दी गई यही नही भूमि मै निशानदेही कर बाउंड्री वॉल भी की गई