देहरादून। थाना वसंत विहार ने अवैध खनन व ओवरलोड में 2 डंपर सीज व 1 का कोर्ट चालान किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से रात्रि में 10 बजे से पूर्व बड़े माल वाहन जो नो एंट्री में प्रवेश कर शहर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं के विरुद्ध चेकिंग के आदेश दिए गए हैं। आदेश के पालन में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार की ओर से टीम का गठन कर जीएमएस रोड पर चेकिंग के लिए रवाना किया। गठित टीम की ओर से चेकिंग के दौरान देखा कि 3 डंपर बिना अनुमति के रात्रि 10 बजे से पूर्व शहर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे जिन्हे चेकिंग के लिए रोका तो देखा कि 2 वाहनों में खनिज भरा है। चेक करने पर खनिज से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए वाहनों को सीज कर अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की गई एवं एक डंपर क्षमता से अधिक भार लेकर चल रहा था का चालान किया गया।
Related Articles
Check Also
Close