
अवैध निर्माण कार्य की एमडीडीए में शिकायत के बावजूद कार्य जारी
देहरादून। अवैध निर्माण कार्य को लेकर एमडीडीए मै शिकायत के बाद भी कार्य जारी होने पर शिकायत कर्ता परेशान शिकायत कर्ता डॉ अनुराग जैन ने बताया कि कई रोज़ पहले उनकी और से सीएम हेल्पलाइन पर 34 मालवीय रोड देहरादून मै हो रहे बिना स्वीकृत के निर्माण कार्य की शिकायत की गई थी मौके पर सुपरवाइजर द्वारा निरीक्षण किया गया उसके बाद कार्य बंद हुआ कुछ दिन बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया जबकि शिकायत कर्ता को निर्माण कार्य से जुड़े दस्तावेज एवं स्वीकृति के बारे अवगत नहीं कराया गया।