उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

किन्नर के भेष में गृहप्रवेश पर बधाई मांगने पहुंचा सहारनपुर का यासीन गिरफ्तार 

गिरोह के तीन सदस्य फरार

किन्नर के भेष में गृहप्रवेश पर बधाई मांगने पहुंचा सहारनपुर का यासीन गिरफ्तार 

गिरोह के तीन सदस्य फरार

 

देहरादून शहर में ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। किन्नर का भेष धारण कर गृहप्रवेश पर बधाई मांगने पहुँचे एक गिरोह के सदस्य को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया, जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार होने में सफल हो गए। घटना 28 जुलाई को साईं लोक कॉलोनी, झींवरहेड़ी, शिमला बायपास रोड क्षेत्र की है, जहाँ कुछ संदिग्ध लोग एक नवनिर्मित घर में गृहप्रवेश पर बधाई मांगने पहुँचे थे। स्थानीय निवासियों को इनके व्यवहार पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी नया गांव से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही किन्नर के भेष में आए तीन व्यक्ति मौके से फरार हो गए, जबकि उनके साथ ढोल बजाने वाला एक व्यक्ति पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान यासीन पुत्र रोशन अली उम्र 32 वर्ष निवासी माई का तकिया, सराय मेहंदी, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई है। पूछताछ में यासीन ने स्वीकार किया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ गृहप्रवेश के नाम पर बधाई मांगने गया था। इनमें से दो युवक किन्नर के वेश में थे। उनका उद्देश्य घर से पैसे लेना था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी एक समुदाय विशेष से संबंधित हैं और किन्नर का छद्म भेष धारण कर शहर में भ्रमण करते हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है और गिरोह की गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button