यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित उत्तराखंड यात्रा की तैयारियों पर विचार-विमर्श के संदर्भ में 7 अगस्त को प्रदेश कार्यालय में आहुत की गई है। जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बतायसा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा शीघ्र ही राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य का दौरा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि राहुल गांधी जी के उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि राहुल गांधी जी का दौरा भव्य एवं ऐतिहासिक होगा जो कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व सांसद एवं उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पाल ने कहा कि राहुल का उत्तराखंड दौरा ऐतिहासिक होगा। बैठक में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश मीडिया चेयरमैंन पीके अग्रवाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, कुंवर सजवाण, लक्ष्मण सिंह नेगी, मोहन काला, शिवानी थपलियाल आदि मौजूद रहे।