उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

सरकारी काम मैं बाधा डालने वाले दस व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चोकी आईएसबीटी मैं तहरीर के आधार पर हुआ मुकदमा

देहरादून। चोकी आईएसबीटी मैं अमित कुमार वर्मा सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा आईएसबीटी से रिस्पना पुल साइड और कंट्रोल एक्ट के अंतर्गत अपने ROW के अंतर्गत अतिक्रमण अभियान चलाया गया था अतिक्रमण को हटाते हुए ब्राह्मण वाला चौक के निकट जिओ द्वारा अवैध चेंबर बनाया गया था जिसको हटाया गया उसके उपरांत जिओ के ठेकेदार व उनके अन्य कर्मियों द्द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा कर हमला कर हमारे साथ गाली गलौज व मारपीट की गई प्रार्थना पत्र के आधार पर चोकी प्रभारी संजीत कुमार घटना मैं शामिल दस अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओ मैं मुकदमा दर्ज किया गया गया अभियुक्तों की पहचान आशीष कुमार पुत्र लहरी सिंह पता बलावाखेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर।
2-नारायण सिंह पुत्र बालू सिंह पता ग्राम बलुआ थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर।
3-विपिन पुत्र दीवान सिंह पता ग्राम बड़ा थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर।
4-अरविंद सिंह पुत्र दुर्ग विजय सिंह पता गांव सेमरा महाराज जिला महाराजगंज।
5-अनूप पुत्र जयसिंह पता बंजारावाला पटेल नगर देहरादून।
6-राजदीप पुत्र भंवर सिंह पता बलवा खेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर।
7-अनूप पुत्र सतीश कुमार पता छोटा मवाना जिला मेरठ।
8-भगत सिंह पुत्र रणजीत सिंह पता ग्राम बंगा थाना पंथी जिला चमोली।
9-पवन कुमार पुत्र कांता प्रसाद पता ग्राम मुरारपुर जिला बरेली।
10-मुकुल कुमार पुत्र संजय कुमार पता रागढ़पुरा किरतपुर बिजनौर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button