आपदाउत्तराखंडदेहरादून

भारी बारिश से दून के कई इलाके जलमग्न

बारिश के चलते घरों में घुसा मलबा


कई इलाकों में फायर ब्रिगेड तो कई जगहों पर एसडीआरएफ ने भी संभाला मोर्चा
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कई इलाकों में देर रात से बारिश जारी है। राजधानी में बीती रात 10ः00 बजे के बाद से शुरू हुई बारिश ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि कई इलाकों में इतना पानी भर गया है कि घरों के कमरों तक पानी पहुंच गया है। इससे लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। हरिद्वार, देहरादून और कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल के कई इलाकों में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं।
राजधानी देहरादून में कई क्षेत्रों में देर रात से बारिश जब हो रही थी, तब लोगों को अंदाजा नहीं था कि यह बारिश इतना नुकसान करेगी। बारिश की वजह से न केवल पानी भर गया है बल्कि पानी के साथ मलबा भी लोगों के घरों में घुस गया है। दून के शिमला बाई पास रोड पर स्थित हिमज्योति कॉलोनी पितोवाला और आसपास के इलाके पूरे जलमग्न हो गए हैं। देहरादून के ही बल्लीवाला के आसपास की कई कॉलोनियों में सुबह तक पानी भरा रहा। कई इलाकों में फायर ब्रिगेड तो कई जगहों पर एसडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाला।
उत्तराखंड में मानसून लगातार लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटे तक इसी तरह से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा है। पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वालों से मौसम देखकर ही यात्रा करने को कहा गया है। मौसम विभाग ने लैंडस्लाइड का खतरा जताया है। लोगों से नदी-नालों के आसपास नहीं जाने को कहा गया है। पहले से ही उफान पर बह रहे नदी-नालों का जलस्तर लगातार हो रही बारिश के कारण और बढ़ने की आशंका है, जो खतरनाक साबित हो सकता है।


भारी बारिश से बिधौली मार्ग क्षतिग्रस्त, यातायात ठप
देहरादून। बीती रातभर हुई बारिश ने देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया है।नंदा की चौकी बिधौली मार्ग भारी वर्षा के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने यातायात प्रतिबंधित कर दिया है। सोमवार को यहां पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देर रात से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत नन्दा की चौकी बिधौली मार्ग फन एंड फूड के पास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आगमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। बिधौली जाने हेतु कैंट से जामुनवाला, फुलसैनी पौधा होते हुए बिधौली पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही सुद्धोवाला से मांडूवाला, डूंगा होते हुए बिधौली पहुंच सकते हैं।


भारी बारिश का कहर, सात से अधिक मकानों को मलबे ने चपेट में लिया
चमोली। जिले में रविवार रात की बारिश कर्णप्रयाग नगर पालिका के सिमली क्षेत्र में कहर बनकर बरसी। बारिश से यहां जोसा और टोटा गदेरे उफान पर आ गए। रात के ढाई बजे अचानक उफनाए गदेरों से आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जब तक लोग संभलते तब तक यहां सात से अधिक मकानों को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान लोग सामान उठाकर अपने घरों से बाहर भागे। लेकिन नरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहा कैलाश चमोली मकान में फंस गया। हालांकि कैलाश चमोली के बच्चे, पत्नी और भतीजा बाहर आ गए थे। बाद में आस पास के लोगों ने मकान का पिछला दरवाजा तोड़ कैलाश को बाहर निकाला।
मलबे से सिमली बाजार में कई दुकानों एक कार, और स्कूटी भी मलबे की चपेट में आ गई। जबकि कर्णप्रयाग के सुभाषनगर में एक विशाल पेड़ आकर हाईवे और बस्ती में गिर गया। जिससे नैनीताल हाईवे बंद हो गया। सुबह साढ़े सात बजे हासिमली और कर्णप्रयाग में नैनीताल हाईवे बंद रहा। घटना की सूचना पर तहसीलदार सुधा डोभाल, एसडीआरएफ सहित अन्य अधिकारी सोमवार सुबह तड़के मौके पर पहुंच गए थे। बारिश से थराली की कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे आवागमन बाधित है।हाईवे को सुचारू किया गया। इसके साथ ही एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button