उत्तरकाशीउत्तराखंडमौसम

उत्तरकाशी में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अधिकारियों को किया सर्तक

उत्तरकाशी। मौसम विज्ञान केंद्र की जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टों में उत्तरकाशी जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने समस्त सम्बन्धित विभागों व अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करने और सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। जिले में समस्त पुलिस थाना, चौकी एसडीआएफ, क्यूआरटी टीम को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी राजस्व निरीक्षको, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों और समस्त सेक्टर प्रभारियों को अपनी तैनाती क्षेत्रों में बने रहने के निर्देश देते हुए बारिश व मार्ग बाधित होने एवं प्रमुख नदियों व मौसमी नालों के जलस्तर की निरन्तर निगरानी करते हुये इसकी सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम को भेजने को कहा है। जिलाधिकारी ने खतरे की संभावना पर समय रहते नदी तट के समीपस्थ व खतरे की आशंका वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के भी निर्देश दिये हैं। ।
जिलाधिकारी ने तेज वर्षा होने पर पुलिस विभाग को यात्रियों को उनके गंतव्य अथवा सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए सूचित करने तथा मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों व यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यात्रियों को मौसम सामान्य होने पर ही रवाना करने की हिदायत दी है। बीआरओ, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि संगठनों को मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button