यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। शनिवार देर रात रायपुर रोड स्थित भोपालपानी में अतिवृष्टि के कारण जलभराव हो गया। जलभराव के कारण दो घरों में पानी भर गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची और रेस्क्यू शुरू किया। भोपालपानी गांव में दो घरों में अत्यधिक पानी भर गया था। जलमग्न हुए घरों से जेसीबी के माध्यम से पानी बहार निकाला गया और सभी प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। दून में घने बादलों के बीच भारी वर्षा का दौर जारी है। शनिवार शाम से ही शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हो रही है। सहस्रधारा रोड, मालदेवता, रायपुर, राजपुर क्षेत्र में 100 मिली मीटर से अधिक वर्षा हुई। मालदेवता में नदी उफान पर आने से आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया। कई स्थानों पर सड़कें मलबा आने से बंद हो रही हैं, जिससे रायपुर से सुवाखोली व धनोल्टी मार्ग पर आवाजाही प्रभावित है। वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुमन नगर, राजपुर में भारी बारिश के कारण बरसाती नाले से खतरे की जद में आए राजपुर निवासी राम नवाज, देवेश्वरी देवी, मोना, प्रीतम लाल, राजकुमार आदि के मकानों का निरीक्षण किया। मंत्री ने मौका मुआयना कर मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने स्थानीय लोगों से भी अपील कि वह बरसात में सावधानी जरूर बरते। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, मोहित अग्रवाल, मनोज उनियाल, गोविन्द ठाकुर, विशाल कुल्हान सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।