उत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बरकरार

भाजपा व कांग्रेस को एक-दूसरे की घोषणा का इंतजार

स्थानीय को मिलता है टिकट या पैराशूट ही थोपा जाएगा

देहरादून। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी ने तीन-तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मंगलवार यानी 12 मार्च की शाम कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। लेकिन बीजेपी की तरह ही कांग्रेस ने भी हरिद्वार पर सस्पेंस बरकरार रखा है। उत्तराखंड की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक हरिद्वार पर दोनों ही पार्टियां बेहद सोच समझकर फैसला लेना चाहती हैं। दोनों ही पार्टियों के इस सस्पेंस से राजनीति में रुचि रखने वाले लोग अचरज में हैं कि आखिरकार इतना मंथन हरिद्वार पर क्यों हो रहा है।
उत्तराखंड की सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा सीट हरिद्वार को कहा जाता है। मौजूदा समय में रमेश पोखरियाल निशंक यहां से सांसद हैं। निशंक दो बार से सांसद बनते आ रहे हैं। रमेश पोखरियाल को मोदी सरकार में शिक्षा मंत्रालय दिया गया था। इसी सीट से जीतकर हरीश रावत भी केंद्र में मंत्री बने थे। हरिद्वार की राजनीति और स्थान के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रामविलास पासवान से लेकर मायावती तक ने यहां से चुनाव लड़ा है। कहते हैं हरिद्वार इसलिए भी दोनों पार्टियों के लिए बेहद टफ हो जाता है, क्योंकि भले ही यह स्थान हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ स्थान में से एक हो, लेकिन इस सीट पर जीत और हार का निर्णय मुस्लिम वोटर करते हैं। हरिद्वार में हरीश रावत की जब जीत हुई थी, तब महत्वपूर्ण वोट उन्हें हरिद्वार के तराई के इलाकों से पड़ा था। कांग्रेस के बाद निशंक पर भी भरोसा तराई के इलाकों में ही जताया गया था।
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिहरी से जबकि अजय भट्ट को नैनीताल-उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा से अजय टम्टा को टिकट दिया है। बीजेपी भी हरिद्वार सीट पर मंथन कर रही है। बताया जा रहा है कि 15 मार्च को पार्टी हरिद्वार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने भी हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी न उतार कर इस सीट को और भी हॉट बना दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बेटे का नाम दिया है। वीरेंद्र रावत हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने हरीश रावत को जब अपनी उनकी इच्छा पूछी तो उन्होंने फिलहाल खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। ऐसे में अब कांग्रेस भी शायद तभी उम्मीदवार का ऐलान करे जब बीजेपी इस सीट पर किसी को उतार देगी। खबर ये भी है कि खानपुर से विधायक उमेश कुमार भी कांग्रेस के संपर्क में हैं और वह चाहते हैं कि अगर कांग्रेस उन्हें हरिद्वार लोकसभा से टिकट देती है, तो वह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में जा सकते हैं।
उधर बीजेपी से खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम पर पार्टी हरिद्वार से विचार कर रही है। इसके साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक और स्वामी यतीश्वरानंद के साथ-साथ हरिद्वार शहर से विधायक मदन कौशिक भी पार्टी पैनल में शामिल हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि दोनों ही पार्टियों एक दूसरे के उम्मीदवार को देखने के बाद यहां से किसी को टिकट देने के मूड में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button