देहरादून। एमडीडीए देहरादून के जै ई एवम सुपरवाइजर की मिली भगत के चलते क्षेत्र मेहुवाला व हरबज्वाला मैं अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है बड़े बड़े दावे करने वाला एमडीडीए विभाग हरबजवाला मैं मुखदर्शक बना हुआ है सेटिंग गेटिंग कर विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पूरे विभाग को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है सिर्फ और सिर्फ चंद भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से पूरा विभाग को बदनामी का ठीकरा अपने सर पर लेना पड़ता है बात क्षेत्र हरबज्वाल की नही कई क्षेत्रों मैं अवैध रूप से बिना स्वीकृति के प्लॉटिंग की जा रही है जैसे मेहूवाला केलाशपुर, तुनतोवाला, बड़ोवाला मैं अवैध प्लॉटिंग का खेल देखने को मिल सकता है अब विभाग की मिलीभगत कहे या मजबूरी ये बात समझ से परे है
Related Articles
Check Also
Close