उत्तराखंडनैनीतालराजनीति

हल्द्वानी में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली निकाल सरकार को घेरा

प्रदेश में भ्रष्टाचार व महिला अपराध चरम परः यशपाल आर्या

हल्द्वानी में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली निकाल सरकार को घेरा
प्रदेश में भ्रष्टाचार व महिला अपराध चरम परः यशपाल आर्या
नेता प्रतिपक्ष आर्य व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा के नेतृत्व में निकाली गई रैली
प्रदेश सरकार व अधिकारियों पर लगाया तानाशाही का आरोप
नेता प्रतिपक्ष बोले कुमाऊं का एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शो पीस
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कांग्रेस इन दिनों बीजेपी पर हमलावर हो रखी है। तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को भी नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने नेतृत्व में जनआक्रोश रैली निकाली।
जन आक्रोश रैली में नैनीताल जिले के साथ-साथ उधमसिंह नगर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी हल्द्वानी पहुंचे। कांग्रेस की जन आक्रोश रैली हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर खत्म हुई। इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। महिला अपराध बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार और अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। कुमाऊं मंडल में पिछले दिनों हुई भारी आपदा के चलते काफी नुकसान पहुंचा है। अभी भी कई जगह पर सड़कें बंद हैं। इसके अलावा नैनीताल जनपद में कई ऐसी समस्याए हैं, जो पिछले कई सालों से अटकी पड़ी हुई हैं।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि गौलापुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कुमाऊं का एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है। इसके अलावा हल्द्वानी आईएसबीटी और रिंग रोड का काम भी ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस पर कोई काम नहीं कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के मुताबिक स्थानीय विधायक इन सभी मुद्दों को कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं, लेकिन इन मुद्दों पर अभी तक सरकार गंभीर नहीं हुई है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने डीएम कैंप से पहले बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया, जहां काफी देर तक माहौल गरम रहा। इसके बाद बैरिकेड तोड़ कांग्रेसी डीएम कैंप पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। इसके बाद एडीएम के माध्यम से अपना ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब अक्टूबर महीने में कुमाऊं कमिश्नर के नैनीताल कार्यालय का जन आक्रोश रैली के माध्यम से घेराव करेगी।

पुलिस के रोकने पर बैरिकेट पर चले कांग्रेस ने नेता व कार्यकर्ता
हल्द्वानी। जिला कांग्रेस के आह्वान पर जिले भर के कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज के मैदान से जनाक्रोश रैली निकाली,जो नैनीताल रोड होते हुए जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय तक पहुंची। लेकिन जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय से लगभग 200 मीटर पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रैली को रोक लिया था। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग पर चढ़कर उसे पार कर लिया और जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचने मे सफल रहे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। रैली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक सुमित हृदयेश, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने दुष्कर्म, हत्या, लूट-डकैती, भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, स्थानीय मुद्दों को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली है। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ गई।

कांग्रेस राज्य की देवतुल्य जनता को भ्रमित करने का काम कर रहीः द्विवेदी
हल्द्वानी में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को लेकर भाजपा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
हल्द्वानी। हल्द्वानी में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज्य की देवतुल्य जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है, जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस का हल्द्वानी में आज प्रदर्शन था, उन सभी मामलों में सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा किसी को बता कर नहीं आती है। हल्द्वानी के गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन बहुत ही गंभीर है, साथ ही इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी अपने समय की सरकार को देखें, कांग्रेस की सत्ता में हुए भ्रष्टाचार की क्षति आज तक पूरी नहीं हो सकी है। धामी सरकार पर किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले कांग्रेस अपना कालखंड जरूर जांच लें। राज्य के हर युवा के हाथ में काम यानी रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर धामी सरकार प्रयत्नशील है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार भाजपा सरकार को तानाशाह का नाम दिया जा रहा जो बेहद निंदनीय है, क्योंकि लोकतंत्र में तानाशाह शब्द का कोई अस्तित्व नहीं होता है। धामी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के साथ-साथ प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की चर्चा पूरे देश में है, जो अब विपक्ष को पच नहीं रही है। कांग्रेस की बौखलाहट बताती है कि वह झूठ का सहारा लेकर प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि विपक्ष में बैठे कांग्रेस के लोगों द्वारा आधारहीन आरोप लगाकर राज्य की धामी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा। दोहरा चरित्र अपनाने वाली कांग्रेस की सच्चाई बाहर लाकर जनता के बीच रखने का कार्य राज्य का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button