उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

हाजी सलीम को बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाने वालो पति पत्नी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून

देहरादून। मेहंूवाला माफी निवासी हाजी सलीम को बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले पति मौ सलमान व उसकी पत्नी के खिलाफ पटलेनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने ब्लैकमेल करने हुए हाजी सलीम से साढे तीन लाख रूपये वसूले उसकी बकायदा रशीद भी दी।

सलीम अहमद ने थाना पटेलनगर में तहरीर देते हुए कहा कि 25 दिसम्बर 2023 को मौ. सलमान मेरे पास किराये के लिए आया उसने मुझे बताया के मेरे दो बच्चे है और हम दो पति पत्नि है। मुझे एक कमरा किराये पर चाहिये मैने उसका आधार कार्ड मागां उसने अपना आधार कार्ड दिया जिसमे मौ. सलमान पुत्र इकबाल निवासी थाना भवन शामली उत्तर प्रदेश का पता लिखा हुआ था। मैने दोनो पति पत्नि का आधार ले लिया उसे 5,000 रुपये महीने पर 21 नवम्बर कमरा किराये पर दे दिया। सलमान नाम का व्यक्ति कमरे की चाबी लेकर चला गया और कहा शाम को अपने बीबी बच्चो को लेकर आऊँगा शाम होने पर एक महीला को लेकर आया बच्चे साथ नहीं थे। पूछने पर उसने कहा कि बच्चे गाँव मे है दो चार दिनो मे आ जायेगे। मैने इससे कहा मुझे बच्चांे के भी आधार कार्ड दे देना मुझे तुम्हारा सत्यापन कराना है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब इनके बच्चो का आधार कार्ड मुझे इसने नहीं दिया तो मैंने इनसे कहाँ सलमान मुझे तुम्हारा सत्यापन कराना है। मुझे इस पर शक हुआ मुझे लगा ये आपस मे पति पत्नि भी नही है मैने इसे कहा की सलमान मुझे तेरा हिसाब सही नहीं लग रहा है। तुम मेरा कमरा खाली कर दो इस बात पर गुस्से में सलमान ने मुझे कहा हम दूसरी जगह मकान देख रहे है।10 तारीख तक हम कमरा खाली कर देगे। 9 तारीख को मैंने इससे कहा सलमान कल 10 तारीख है कमरा खाली कर देना इस बात पर इसको गुस्सा आ गया दोनो पति पत्नि गुस्से मे कहने लगे हम शामली के है हम किसी के बाप से भी नही डरते हमारे साथ हमारे और भी लोग है जब हमे कमरा मिल जायेगा तभी हम आपका कमरा खाली करेंगे मुझे धमकाया मेरे साथ बत्तमीजि की मुझे शामली उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुऐ कहाँ जल्दी ही हम कमरा खाली कर देगे 9 तारीख की रात को लगभग 8.30 बजे सलमान की पत्नि का फोन आया मे साहिस्ता बोल रही हूँ । हमारे कमरे की लाईट नही जल रही है में लेट गया था लेकिन मै मकान मालिक हूँ इस लिए ये देखने के लिए के लाईट क्यू नही जल रही है उसी समय उठकर लाईट देखने के लिए गया। महिला कमरे मे अकेली थी कमरे की लाईट भी जल रही थी मैंने कहाँ लाईट तो जल रही है मुझे कहने लगी के आप को अपने पास बुलाना था मेरा हाथ पकड लिया प्यार मौहब्बत की बाते करने लगी अपने कपडे उतार दिये मेरे भी कपडे उतार दिये। तभी कमरे के बाथरुम से सलमान बाहर आकर मेरी विडियो बनाने लगा और सोर मचाने लगा वह बाथरुम मे छिपा हुआ था मे समझ ही नही पाया ये लोग पुरी तैयारी से अपने प्लान को अन्जाम दे रहे थे मेरा फोन भी दोनो ने अपने पास रख लिया। उसने कहा कि दोनो पति पत्नि ने मुझे विडियो को समाज मे दिखाने की धमकी व फैसबुक पर वायरल करने की धमकी दे कर 4 लाख का एक लिया मेने अपनी इज्जत की खातिर चैक दिया ,अगले दिन सलमान ने फोन किया मेरा बैंक मे खाता नही है । मुझे कैश पैसे दो मेरे पास तीन लाख पचास हजार का इन्तजाम हुआ मेने 10 तारीख को सलमान व साईस्ता को तीन लाख पचास रुपये दिये जिसकी रसीद मेरे पास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button