उत्तराखंडधार्मिकहरिद्वार

गुरूद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए हरिद्वार जा रहे सिक्खों को नारसन बार्डर पर रोका

हरिद्वार। हरकी पैड़ी हरिद्वार पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी बनाए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार जा रहे सिक्खों की जत्थे को पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर रोक दिया। इस दौरान कई थानों की फोर्स बोर्डर पर तैनात रही। ऑल इंडिया सिख कांन्फ्रेंस के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बब्बर ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे की मांग को लेकर जत्थे के साथ जिले में प्रवेश कर रहे थे। सूचना पर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन ने नारसन चेकपोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
इस बीच पुलिस-प्रशासन ने कारों से जा रहे जत्थे को नारसन बॉर्डर पर ही रोक लिया, लेकिन जत्था हरिद्वार जाने की जिद पर अड़ गया। उनका कहना था कि उन्हें हर की पैड़ी पर दीप जलाने जाना है पुलिस ने समझाने का प्रयास किया और बाद मौके पर पहुंचे एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने उनसे वार्ता की।वहीं गुरु चरण सिंह ने बताया कि हरिद्वार हरकी पैड़ी पर सिखों के 400 वर्ष पुराने गुरुद्वारे को नष्ट कर दिया गया था आज हरकी पैड़ी पर वह दीप जलाने शांतिपूर्वक तरीके से जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक लिया गया कहा कि वह भी चाहते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकले। कहा कि गुरुद्वारे के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे।
उन्होंने प्रशासन से हरकी पैड़ी पर गुरुद्वारा बनाने की मांग भी की। इस अवसर पर मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चैहान, कोतवाल प्रदीप बिष्ट, कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह, झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा, एलआईयू एसआई फरमान अली,नारसन चैकी इंचार्ज नवीन चैहान, अमित चैधरी आदि मौके मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button