समूह ग परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू
रुद्रप्रयाग। आगामी रविवार 19 नवंबर को एकल सत्र में आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) परीक्षा को लेकर जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने उक्त बाबत आदेश जारी किया है। उप जिलाधिकारी सदर आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत रविवार को सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक के पद के लिए लिखित परीक्षा पांच केंद्रों में आयोजित की जानी है। एकल सत्र में पूर्वाह्नन 11 बजे से अपराहन एक बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 को प्रभावी किया गया है। परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उल्लंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।