उत्तराखण्ड के सरकारी सिस्टम में वायरस के जरिए साइबर अटैक
प्रदेश का आईटी सिस्टम पिछले 24 घंटे से टप
उत्तराखंड आईटी डिपार्टमेंट व केंद्रीय एजेंसी जुटी वायरस को लेकर जांच में
राज्य के ई ऑफिस से जुड़े सभी एप्लीकेशंस को किया गया बंद
देहरादून। उत्तराखंड का आईटी सिस्टम पिछले 24 घंटे से पूरी तरह ठप पड़ा है। न केवल उत्तराखंड आईटी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट बल्कि केंद्रीय एजेंसी से जुड़े एक्सपर्ट भी सिस्टम में आए वायरस को लेकर जांच कर रहे हैं। फिलहाल यह वायरस कहां से आया है, इसकी जानकारी आईटीडीए को भी नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि सरकारी सिस्टम के ई सिस्टम में आए एक वायरस ने पूरे प्रदेश के कामकाज को रोक कर रख दिया है।
उत्तराखंड का सचिवालय हो या तमाम दूसरे विभाग, कहीं भी ई ऑफिस से जुड़े काम नहीं हो पा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटे से लगातार कामकाज ठप पड़ा है और अब भी इसके ठीक होने का ही इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले आईटीडीए को सरकारी सर्वर में वायरस आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षात्मक रुख अपनाते हुए राज्य के ई ऑफिस से जुड़े सभी एप्लीकेशंस को बंद कर दिया गया। प्रदेश में पूरा सिस्टम स्वान नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जब इस नेटवर्क को डाउन किया गया, तो राज्य भर में सभी ऑनलाइन काम पूरी तरह से रुक गए।
हालांकि वायरस की सूचना लगने के बाद से ही तमाम एक्सपर्ट इस पर काम कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार सर्वर में यह वायरस कहां से आया। फिलहाल आईटीडीए इसे साइबर अटैक नहीं मान रहा है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल के अनुसार अभी इस वायरस के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। उत्तराखंड के प्ज् से जुड़े एक्सपर्ट के अलावा इस वाइरस को लेकर केंद्रीय एजेंसियों के एक्सपर्ट भी काम कर रहे हैं। यह एक साइबर हमला था या फिर वायरस कहां से आया, इस पर एक्सपर्ट पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी विभाग की प्राथमिकता इस पूरे सिस्टम को फिर से शुरू करने की है। अच्छी बात यह है कि आईटीडीएमें एक्सपर्ट सर्वर और सभी सरकारी एप्लीकेशंस की स्कैनिंग में जुटे हुए हैं, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि प्रदेश में किसी भी तरह के डाटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा यह दावा किया जा रहा है कि आज सभी एप्लीकेशंस और 700 वर्चुअल मशीन को स्कैन करने के बाद पूरे सिस्टम को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी ठप
देहरादून। उत्तराखंड में तमाम विभागों की कुल 186 एप्लीकेशन काम कर रही हैं, जिन्हें धीरे-धीरे स्कैनिंग के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है। उधर स्वान नेटवर्क को पहले ही खोल दिया गया है। हालांकि इस सब के बावजूद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन समेत तमाम एप्लीकेशन और ई ऑफिस के काम अभी तक ठप पड़े हैं।
अधिकारी बोले राज्य सरकार का डाटा सुरक्षित
देहरादून। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित 180 से अधिक वेबसाइट बंद होने से केंद्रीय एजेंसियों से लेकर राज्य सरकार के कामकाज पर इसका प्रभाव देखा जा रहा है। खास बात यह है कि तीन दिनों से आईटी विभाग सिस्टम के फेल होने का कारण पता नहीं कर सका है। अधिकारियों का दावा है कि समस्या तीन दिन पहले आई लेकिन राज्य का सारा डाटा सुरक्षित है। जल्द ही सिस्टम के ठीक होने की बात भी कहीं जा रही है। वर्तमान डिजिटल युग में किसी भी राज्य का आईटी सिस्टम फेल होने का मतलब होता है सारे सरकारी कामकाज का ठप हो जाना। क्योंकि राज्य में अब तमाम जनकल्याण की योजनाओं से लेकर रजिस्ट्री आदि सभी काम ऑनलाइन होते हैं। आईटी सिस्टम के फेल होने से राज्य की 180 से अधिक वेबसाइट बंद हो गई है जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है। पेपर लैस हो चुके सरकारी कार्यालयों में अति आवश्यक कामों को अब मैन्युअल करने में दिक्कतें भी स्वाभाविक है।