
सरकारी भूमि बेचने वाले माफिया जाहिद जांच के घेरे में जल्द होगा मुकदमा दर्ज
परवल निवासी जाहिद ने बेची लगभग 1 बीघा सरकारी भूमि
देहरादून। सरकारी भूमि बेचने वाले परवल निवासी माफिया जाहिद ने लगभग एक बीघा भूमि को फर्जीवाड़ा कर बेच दी। सूत्रों के अनुसार आजाद कॉलोनी निवासी अजरूद्दीन ने शिकायत की थी जिसने पुलिस को बताया था कि परवल मै जाहिद द्वारा सरकारी भूमि को धड़ल्ले से बेच कर लोगो को ठगा जा रहा है। पुलिस जांच मै आया कि जाहिद द्वारा 188 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री आकांशा वास्दी पत्नी वरुण वास्दी एवं 167 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री धीरज अग्रवाल पुत्र स्व अजीत अग्रवाल, 41 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री हर्ष गोयल पुत्र अनिल गोयल को की गई 188 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री अभिषेक राजवंशी पुत्र रवींद्र नाथ को की गई 83 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री मंजू कुमारी पत्नी रवींद्र कुमार को की गई एवं 83 वर्ग मीटर की रजिस्ट्री पूजा चौधरी पत्नी इंदर बहादुर को की गई सभी विक्रेताओं को रजिस्ट्री अन्य भूमि के कागजात खरीद कर की जबकि मौके पर कब्ज़ा सरकारी भूमि मै दिया गया जांच मै सभी आरोप सही पाए गए जल्द ही जाहिद एवं उसके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।