
देहरादून। आईएसबीटी पुलिस ने डिवाइन शोरूम में हुई लाखों की चोरी के आरोप में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान तीन लाख पचास हजार रुपए बरामद हुए। आईएसबीटी चौकी प्रभारी विजय प्रताप राही ने बताया कि वादी गौरव खन्ना पुत्र स्व0 श्री सुनीत कुमार खन्ना निवासी डिवाइन होण्डा शोरुम मोहब्बेवाला ने तहरीर दी और बताया कि दिनांक 24/25-06-2024 की मध्य रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेसर्स डिवाइन होण्डा शोरुम मे घुसकर कैस काउन्टर के ड्रॉर मे रखी नगदी चोरी कर ली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शिकायत कर्ता से पूछताछ कर घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गो व उन मार्गो पर लगे कुल 53 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्त के संबंध में जानकारी के लिए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया मुखबिर की एक सूचना से पुलिस पता चला कि घटना में पूर्व में चोरी के अभियोग में जेल गए अभियुक्त चेतन नागर के शामिल होने संभावना हो सकती हैं इस पर पुलिस ने आरोपी पर गुप्त तरीके से नजर रखना शुरू किया और सर्विलांस की मदत से उसकी गतविधियों पर नजर रखना शुरू किया पुलिस जांच में आया कि आरोपी चेतन ही शोरूम में की गई चोरी मैं संलिप्त है आरोपी चेतन को हरभजवाला जाने वाले कच्चे मार्ग से से गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक हरे रंग का बैग मिला जिसमें तीन लाख पंचास हजार रुपए बरामद हुए अभियुक्त की पहचान चेतन नागर पुत्र सुनील कुमार नागर निवासी म0नं0-93 मोहब्बेवाला टाईटन रोड धारावाली थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई अभियुक्त चेतन नागर पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं घटना का पर्दा फाश करने वाली पुलिस उपनिरीक्षक विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित हेड कांस्टेबल सुनीत कुमार हेड कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल रविशंकर झा कांस्टेबल सूरज सिह राणा कांस्टेबल सन्दीप कुमार कांस्टेबल हितेश कुमार हेड कांस्टेबल किरण (SOG देहरादून) शामिल रहे।