देहरादून। राजधानी दून में फर्जी कागजात तैयार कर लावारिस संपत्तियों पर कब्जा करने एवं उनको करोड़ो रुपए में बेचने वाले एक गिरोह के खिलाफ शिकायत की गई शिकायत में बताया गया कि ये व्यक्ति ऐसी जमीन व प्लाट ढूंढते है जिनके मालिक बाहर हो या मर चुके हो उनके स्थान पर ये गिरोह अपने व्यक्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करा देते है एवं फिर अपने गिरोह के व्यक्ति को एग्रीमेंट करा देते है ताकि ठगने वाला अगर पेपर चेक कराए तो सब दस्तावेज सत्य लगे शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि माजरा में एक प्लाट में फर्जी दस्तावेज बनाए गए जो असली श्रीपाल शर्मा के स्थान पर फर्जी श्री पाल शर्मा बनाकर एक विक्रय पत्र कनखल हरिद्वार निवासी शिखा शर्मा को किया शिखा शर्मा ने एक एग्रीमेंट आजाद कॉलोनी निवासी सोनू को किया गया गिरोह मैं ग्राहको को लाने ले जाने का काम रुड़की निवासी राव जी द्वारा किया जाता है एवं फर्जीवाड़े के इस खेल में एडवोकेट की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है फिलहाल पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस के दे दी गई जांच मैं कई सफेद पोश बेनकाब हो सकते है जल्द पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़कर जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है।
Related Articles
Check Also
Close