उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

हॉस्पिटल के डायरेक्टर से रंगदारी मांगने वाला  गिरफ्तार

हॉस्पिटल के डायरेक्टर से रंगदारी मांगने वाला  गिरफ्तार
देहरादून। सोशल मीडिया के माध्यम से हॉस्पिटल के डायरेक्टर को बदनाम कर जान से मारने की धमकी एवं ब्लैकमैल करने वाले आरोपी यू-ट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 17 अगस्त को शुभम चंदेल डायरेक्टर पेनेशिया हॉस्पिटल देहरादून रोड ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर बताया गया था कि एक व्यक्ति जिनका नाम अरविंद हटवाल है, जो अपने आप को पत्रकार बताता है, उनके हॉस्पिटल में सामाजिक कार्यकर्ता बनकर आया और कभी किसी की शादी, कभी किसी के इलाज के नाम पर आर्थिक मदद ले जाने लगा, उसे सामाजिक कार्यकर्ता समझकर उनके द्वारा कई बार उसकी सहायता की गयी। बताया कि फरवरी माह 2024 में उसके द्वारा उनसे 25 हजार रूपये नगद डिमांड की गयी तथा न देने पर उनके हॉस्पिटल को तरह-तरह से धमकियां देने लगा। मार्च माह में आरोपी द्वारा रात्रि के समय उनको देहरादून जाते समय रास्त में रोककर उनके साथ धक्का मुक्की तथा गाली गलोच की गयी तथा पैसा न देने पर उनके हॉस्पिटल को बदनाम करने तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। बताया कि आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर उनके हॉस्पिटल को बदनाम कर उन्हें लगातार ब्लैकमेलिंग करते हुए उनके साथ गाली गलोच व धमकी दी जा रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान प्राप्त हुए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अरविंद हटवाल पुत्र अनुसुया प्रसाद निवासी गली नम्बर 5 गंगानगर ऋषिकेश जिला देहरादून को बाला सुन्दरी मन्दिर गेट गली नम्बर 12 विस्थापित ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button