पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ स्थित एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई। आग के चलते कबाड़ का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को पसीने छूट गए। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11 बजे फायर स्टेशन पिथौरागढ़ को सूचना प्राप्त हुई कि नगर क्षेत्र में बसेड़ा हॉस्पिटल के पीछे कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी हुई है। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने रातभर रेस्क्यू कार्य किया। 40 से अधिक गाड़ियों के माध्यम से घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए आर्मी व जल संस्थान द्वारा भी पानी के टैंकर मंगवाने पड़े। घटना में कबाड़ का गोदाम पूरी तहर जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बताया जा रहा कि आग से कबाड़ मलिक को बड़ा नुकसान हुआ है। कबाड़ की दुकान आबादी से बाहर होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आबादी के अंदर अगर दुकान होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन अधिकारी पिथौरागढ़ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। करीब 16 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया आग इतनी भीषण थी कि कबाड़ की दुकान से ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थी।