
लखनऊ I यूपी सरयू एक्सप्रेस में महिला पुलिस कर्मी से भयानक गैंगरेप हुआ है हैवानों ने महिला के पूरे बदन को नोच लिया गाल को काट दिया पूरा शरीर खून से लतपत था महिला पुलिस बेहोश थी अर्धनग्न अवस्था में सीट के नीचे पड़ी थी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है बताया जा रहा है कि महिला आरक्षी सुल्तानपुर पुलिस में तैनात है उसकी अयोध्या सावन झूला मेला में ड्यूटी लगी हुई थी वह मंगलवार की रात सुल्तानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी लेकिन ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली यूपी में अब महिला पुलिस भी सुरक्षित नही