
हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
रास्ते के विवाद में भाई की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत गोरखपुर में रास्ते को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक भाई की जान चली गई। घटना में संलिप्त रहे पिता-पुत्र को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 13 जुलाई 2025 को गोरखपुर चौक निवासी पप्पू की अपने ही भाई राजू और भतीजे सागर के साथ रास्ते को लेकर कहासुनी हो गई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान पप्पू को गंभीर चोटें आईं, जिनसे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पुत्र मनोज की तहरीर पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पटेलनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू पुत्र गूटूराम (उम्र 59 वर्ष) और उसका पुत्र सागर (उम्र 26 वर्ष), दोनों निवासी गोरखपुर चौक, थाना पटेलनगर, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान राजू पुत्र गूटूराम, निवासी – गोरखपुर चौक, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र – 59 वर्ष सागर पुत्र राजू, निवासी – गोरखपुर चौक, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र – 26 वर्ष के रूप में हुई