
देहरादून। डालनवाला क्षेत्र मैं हाल ही मैं 75 करोड़ की भूमि का एक मामला गरमराया था जो अब शायद ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि डालनवाला क्षेत्र मैं 14 ए सर्कुलर रोड पर शरद सिधवानी की करीब 11 बीघा जमीन व भवन था सिधवानी के अनुसार यह भूमि उन्होंने वर्ष 1956 में अपनी मां का नाम खरीदी थी जिसका रिकॉर्ड नगर निगम देहरादून में भी चला आ रहा है आरोप है कि 2000=2001मैं तत्कालीन तहसीलदार राशिद अली ने जिला मुरादाबाद की एक जरीना के नाम दर्ज कर दी मगर जिस जरीना के नाम दर्ज भूमि दर्ज हुई वो तो आज पाई पाई को मोहताज है उसके स्थान पर उसकी ही रिश्तेदार फर्जी जरीना ने कई पार्टियों से करोड़ो रुपए डकार लिए फर्जी जरीना के कई अहम सबूत मिले है जो जल्द पुलिस जांच मैं शामिल होंगे