देहरादून। डांडा नूरीवाला में फर्जी बुजुर्ग महिला को मालिक दर्शाकर जमीन हथियाने का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस खेल में रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी चर्चाएं है। एसएसपी को शिकायत कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि फर्जी बुजुर्ग महिला खड़ी कर माफियाओं द्वारा फर्जी रजिस्ट्री कराई है। कुछ माफियाओं ने एक बुजुर्ग महिला श्रीमती स्वरूप देई के स्थान पर किसी स्वरूप देवी को खड़ा कर खसरा नंबर 696 डंडा नूरी वाला में मुख्तारनामा अभिषेक राणा पुत्र मदन सिंह राणा निवासी संध्या वाली आम वाला नालापानी रोड देहरादून के नाम पर कराया गया है। इसी मुख्तारनामा के बल पर अन्य व्यक्तियों को रजिस्ट्री की गई है। आरोप है कि इस फर्जीवाड़े में रजिस्टार ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों की भी संलिप्त नजर आ रही है। बड़ी बात ये है कि श्रीमती स्वरूप दही की ओर से जो मुख्तारनामा अभिषेक राणा के नाम दिखाया गया है, उसमें स्वरूप देवी के हस्ताक्षर एवं फोटो दर्शाए गए हैं। इस पर दो गवाहों के फोटो एवं हस्ताक्षर हैं। जबकि अभिषेक राणा का कोई हस्ताक्षर और ना ही फोटो दर्शाया गया है, जो पूरी तरह नियम के विरुद्ध है। शिकायतकर्ता ने एसएसपी से इस प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय अधिकारी से कराकर फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दे कि राजधानी में जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा थम नहीं पा रहा है। रोजमर्रा भूमि के नाम ठगी के मामले सामने आ रहे है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।