उत्तराखंडदेहरादूनपर्यावरण

पर्यावरण के प्रति जागरूक करती है ‘सखी है तो सही है’ फिल्म

कचरा प्रबंधन को बेहतर करने के लिए प्रयत्नशील है मूवी

देहरादून। वेस्ट वारियर्स संस्था ने शुक्रवार को रायपुर विकास खंड के सभागार में एलआईसी एचएफएल ग्रीन टूमारो प्रोजेक्ट के अंतर्गत सखी है तो सही है शॉर्ट मूवी की सफल स्क्रीनिंग की गई। इस कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, ब्लॉक प्रमुख ममता चौहान, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ब्लॉक ज्येष्ठ उपप्रमुख इतवार सिंह रमोला, जिला पंचायत से प्राची रावत, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी रतूड़ी, स्वजल से मंजू जोशी, रायपुर विकास खंड से समस्त ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मार्केट एसोसिएशन, ब्लॉक के पदाधिकारी समेत नागरिको ने प्रतिभाग किया।
यह मूवी कचरा प्रबंधन को बेहतर करने के लिए प्रयत्नशील पर्यावरण सखियों पर आधारित है। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही पर्यावरण सखियां भी काफी उत्साहित रही और मंच एम आकर सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किया, और अपने संघर्ष की कहानी को सभी के साथ साझा किया। अस्थल से कल्पना पर्यावरण सखी समूह से गीतिका सकलानी, सुधा पवार, सेलेखा, उमा और कार्लिगार्ड ग्रामपंचायत से सीमा ने अपने अनुभव साझा किया। लांच इवेंट में मुख्य अतिथि मधु चौहान ने मूवी की सराहना करते हुए पूरी कास्ट को बधाई दी और सभी ब्लॉक और ग्राम पंचायतों में भी चलाने के लिए कहा साथ ही बताया कि धनोला स्थित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी को और अधिक सार्थक बनाया जाएगा जिसके लिए हरसंभव मदद की जाएगी। ब्लॉक प्रमुख ममता देवी ने ब्लॉक स्तर पर कचरा प्रबंधन को बेहतर करने के लिए अपने सहयोग के लिए अपना अस्वशन दिया। डीपीआरओ विद्या सिंह सेमवाल ने भी बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसे ग्राम पंचायतों में भी चलाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी को धन्यवाद किया। मूवी लांच के बाद पर्यावरण सखियों, यंग वॉरियर्स क्लब के स्टूडेंट्स और वेस्ट वॉरियर्स टीम से एक एक पारंपरिक गाने में नृत्य किया। एलआईसी एचएफएल ग्रीन टुमारो से आए अनिल ने भी प्रतिभाग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया और मूवी के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में लगभग 170 लोगों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button