देहरादून। रविवार सुबह बसंत बिहार क्षेत्र के चाय बगान के दारु चैक में एक महिला और पुरुष का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया पुलिस इसे एक्सीडेंट मान कर चल रही है। लेकिन लोगों के गले पुलिस की कहानी नहीं चढ़ पा रही है। लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पुरुष अपने घर से सुबह के वक्त टहलने निकला था। लेकिन, जब काफी समय बाद नहीं लौटा तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के बाद उसका शव चाय बगान में मिला। उसके बगल में एक महिला का भी शव पड़ा था। पुलिस मान रही है कि किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी और वह नाले में गिर गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई लेकिन आसपास के लोग यह मानने को तैयार नहीं है कि यह एक्सीडेंट है। मृतक पुरुष का नाम संदीप मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला है। जबकि, महिला का नाम हेमलता निवासी पीतांबरपुर है। बताया जा रहा है कि हेमलता कोठियों में खाना बनाती थी। जबकि सुनील सेना से सेवानिवृत्त है।
यह भी बताया जा रहा है कि संदीप सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से सैर के लिए निकला था। इसके बाद जब वापस नहीं आया तो परिजनों और पुलिस ने तलाश की। मोबाइल लोकेशन दारू चैक की आई तो सब वहां पहुंचे। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए नाली में पड़े थे। नाली में पानी था। जिसके ऊपर से ही संदीप और हेमलता के डूबे हुए चेहरे नजर आ रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी।
प्रथम दृष्टया लग रहा एक्सीड़ेट का मामलाः एसएसपी
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला एक्सीडेंट का लग रहा है क्योंकि दोनो मृतकों के शव पर कोई चोट का निशान नहीं है। महिला के गले के आसपास ऐस निशान है जैसे वह सड़क पर घिस्टी हो। उनका कहना है कि एक्सीडेंट के कारण पानी में गिरने पर अन्दरूनी ब्लीड़िंग के कारण मौत हुई हों बाकि सब पोस्टमार्टम में खुलासा हो सकता है।
मृतकों का पोस्टमार्टम करेगा डाक्टरों का पालन
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। महिला व पुरूष को कोई भी लिंक नहीं मिला है। महिला फोन ही नही चलाती थी। महिला लोगों के घरों में खाना बनाने व झाडू पोछा आदि का काम करती थी जबकि मृतक पुरूष पूर्व फौजी है। वह प्रतिदिन टहलने के लिए इस क्षेत्र में आता था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। एसएसपी ने कहा कि बाकि खुलासा पोस्टमार्टम से हो सकता है इस लिए पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए निर्देशित किया गया है।