यूके न्यूज़ एजेंसी।
देहरादून। डालनवाला थाना क्षेत्र के हाथीबड़कला में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हत्या से पूर्व महिला के साथ रेप की भी आशंका जताई जा रही है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
डालनवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हाथीबडकला क्षेत्र में सुलभ शौचालय के सामने कूडेदान के पास एक महिला का अस्त व्यस्त अवस्था में शव पडा हुआ है। शव की सूचना मिलते ही डालनवाला कोतवाल राजेश शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं शक के आधार पर सुलभ शौचालय में काम करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की जांच में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका विक्षिप्त थी तथा क्षेत्र में भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। पुलिस के अनुसार मृतका के सिर पर किसी वजनदार चीज से वार कर उसकी हत्या की गई है तथा उसके साथ दुराचार की आशंका भी जताई जा रही है। वीवीआईपी रोड पर महिला से दुराचार कर उसकी हत्या किए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। डालनवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मृतका की उम्र 30 से 35 साल के बीच की है तथा बताया जा रहा है कि वह क्षेत्र में घुमती रहती थी। अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों व दुराचार के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।