देहरादून। थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने क्षेत्र मैं बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने वाले जल संस्थान एक लेब असिस्टेंट व उसके एक साथी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी हरि सिंह शाह पुत्र जगमोहन सिंह शाह, निवासी डी 64 नेहरू कालोनी ने तहरीर देकर बताया कि उनकी माताजी बसन्ती देवी दूध लेने के लिये गयी थी, वापस आते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल पर सवार 02 युवको ने झपटा मारकर उनके गले से चैन लूट ली, तहरीर के आधार पर पुलिस ने लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर थाना नेहरू कालोनी ने चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गाे पर लगी सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया एवम स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त व उसके एक साथी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया
अभियुक्तों के कब्जे से घटना मे लूटी गयी सोने की चैन एंव घटना मे इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल संख्या: यू0पी0-11-सीसी-3612 बरामद की गई । अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो जल संस्थान सहारनपुर मे सीविरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट (STP) मे लैब असिस्टेंस के पद पर कार्य करता है और गौतम कुमार उसका दोस्त हैं, जो ड्राइवरी का कार्य करता है। वह दोनों स्मैक एंव शराब पीने के आदी है। नशे की लत के कारण उन दोनो के ऊपर काफी अधिक कर्जा हो गया था। उन्होने सुना था कि देहरादून मे महिलाए अत्यधिक सोना पहनकर बाहर निकलती है। इसी कारण शुभम ने गौतम के साथ मिलकर देहरादून आकर किसी महिला से चैन लूटकर अपने नशे की आवश्यकता को पूरा करते हुए अपने ऊपर चढे भारी कर्ज को उतारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार दिनांक 23-06-24 को वो दोनो शुभम की मोटर साईकिल स्पलेण्डर संख्या: यू0पी0-11-सीसी-3612 से सहारनपुर से देहरादून आए। नेहरु कालोनी मे उन्हें एक वृद्ध महिला गले से सोने की चैन पहने सडक पर टहलती दिखाई दी। मौका पाते ही उन्होने महिला के गले से सोने की चैन लूट ली जिसके बाद दोनो अभियुक्त वहां से फरार हो गये अभियुक्तों से 1- घटना में लूटी गई चैन – 01
2- घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेंडर संख्या: यू0पी0-11-सीसी-3612 बरामद हुई अभियुक्तों की पहचान 1- शुभम मिश्रा पुत्र श्री मुकेश कुमार निवासी हनुमान नगर बेहट रोड कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-27 वर्ष ।
2- गौतम कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी कृष्ण कुंज कालोनी भगत सिंह रोड थाना देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 25 वर्ष के रूप मैं हुई