
शैक्षणिक संस्थानों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर प्रेमनगर पुलिस का शिकंजा,
12 दुकानों पर कार्रवाई, 40 धूम्रपान करने वालों का चालान
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर दून पुलिस ने शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और बीड़ी बेचने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। इस विशेष चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत 12 दुकानदारों का चालान किया और उनकी दुकानों से तंबाकू उत्पाद हटाए गए।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान में विधोली, पोधा, नंदा की चौकी, झाझरा, सुधोवाला और प्रेमनगर इलाकों को शामिल किया गया। इन क्षेत्रों में मौजूद स्कूलों और कॉलेजों के समीप अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए गए 40 व्यक्तियों के खिलाफ भी कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और कुल रुपए 10,400 का जुर्माना वसूला गया। देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा,