
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 09 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में अभिषेक, दिलीप कुमार, मोहम्मद कमल, सूरज, हसीना, प्रदीप रतूड़ी, हरीश पोखरियाल, तरुण पंवार और सोनिया शामिल हैं। ये सभी विभिन्न वादों में फरार चल रहे थे। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में यह कार्रवाई की गई है। आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।