उत्तराखंडत्यौहारदेहरादून

दशहरे के दिन परेड ग्राउंड वाहनों के लिए रहेगा जीरो जोन

दशहरे के दिन परेड ग्राउंड वाहनों के लिए रहेगा जीरो जोन
देहरादून। दशहरे के दिन ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दून पुलिस ने कमर कस ली है। देहरादून में दशहरा कार्यक्रम को देखते हुए परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।
देहरादून में यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू की जायेगी। जोकि कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगी। साथ ही परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा। शोभायाभा का अपने गंतव्य स्थान से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 4 बजे परेड़ ग्राउण्ड में पहुंचेगी। शोभायात्रा का रूट श्री कालिका मन्दिर से मोती बाजार होते हुए पल्टन बाजार होकर राजपुर रोड से एस्लेहॉल होते हुये कनक, परेड ग्राउण्ड रहेगा। रूट नम्बर 3 पर चलने वाले बिक्रम परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम के खत्म तक केवल तहसील के आसपास तक ही आ सकेंगे। जहां से ये दून  से एमकेपी रोड होते हुये सीएमआई और धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा।
विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 5 पर चलने वाले विक्रम वाहन परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।
विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 8 पर चलने वाले विक्रम वाहन भी परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।
विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 2 चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होंगे। रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button