उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

भारी बरसात के कारण घरों मैं कैद 17 लोगों की पटेलनगर पुलिस ने बचाई जान

देहरादून। चौकी नयागांव थाना पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत भुडपुर गांव में मकान में पानी भर गया है जिसमे तीन परिवार फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही देर किए बिना चौकी प्रभारी नया गांव एवम पटेलनगर कोतवाली प्रभारी सूर्यभूषण नेगी फोर्स व बचाव कार्य उपकरण को लेकर मोके पर पोहुँच गये चारों तरफ अत्यधिक जलस्तर बढ़ने से 3 अलग अलग मकानों में 3 परिवार बुरी तरह से फंस हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी एवं चौकी प्रभारी नयागांव जयवीर सिंह ने भारी बरसात एवं तेज बहाव के बीच रस्सों के सहारे जलमग्न में डूबे मकानों में से तीनों परिवारों के बूढ़े बच्चे और महिलाओं सहित 17 लोगों को को भारी मशक्कत के बीच सुरक्षित स्थानों पर निकाला गया । जिससे आसपास की जनता द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button