उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दून पुलिस ने 7 कुंतल नकली पनीर के साथ दबोचे 2 मिलावट खोर, 3 फरार

दून पुलिस ने 7 कुंतल नकली पनीर के साथ दबोचे 2 मिलावट खोर, 3 फरार

 

देहरादून। सुरक्षित चारधाम यात्रा को लेकर दून पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस हर क्षेत्र में इसको लेकर मुहीम चला रही है। मंगलवार को एसएसपी अजय सिंह की सटीक रणनीति के चलते दून पुलिस ने चारधाम यात्रा मार्गो पर परोसने के लिए ले जा रहे 7 कुंतल नकली पनीर के साथ 2 मिलावट खोरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।

आगामी चार धाम यात्रा के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस में नियमित रूप से मिलावटी खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी तथा विक्रय में लिप्त व्यक्तियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चार धाम यात्रा में नकली पनीर की सप्लाई होने के लिये नकली पनीर की बडी खेप सहारनपुर से देहरादून आ रही है।

एसएसपी ने थाना रायपुर तथा एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रायपुर क्षेत्र के अपर ईश्वर विहार में स्थित एक दुकान में दबिश दी गई तो दुकान के बाहर एक पिकअप वैन के माध्यम से लाई गयी पनीर की खेप उतरती हुई दिखाई दी। मौके पर पुलिस ने दुकान में बने गोदाम से लगभग 6 क्विंटल नकली पनीर तथा पिकअप वैन से लगभग 1 क्विंटल 20 किलो नकली पनीर बरामद किया गया। मौके पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम व उनकी टेस्टिंग वैन को बुलाया गया, जिसके पनीर का परीक्षण करने के उपरान्त उसका नकली होना बताया गया, जिस पर पुलिस टीम ने दुकान स्वामी अब्दुल मन्नान तथा वाहन चालक आरिफ को हिरासत में लेते हुए नकली पनीर को नष्ट करने की कार्यवाही की गई।

दोनो अभियुक्तों को आवश्यक पूछताछ के लिए थाना रायपुर लाया गया, जिनसे पूछताछ में उन्होंने बताया गया कि यह नकली पनीर को मनोज, नरेन्द्र चौधरी तथा शाहरूख नाम के व्यक्तियों ने उन्हें देहरादून में सप्लाई करने के लिए दिया गया था, जिन्हें सहारनपुर में बसेबाग से आगे कासमपुर में जंगलों के बीच स्थित एक प्लाट में बनी फैक्ट्री व गोदाम से लाया गया था। फैक्ट्री मनोज, नरेन्द्र चौधरी तथा शाहरूख की पार्टनरशिप में चलाई जा रही है, जिस पर तत्काल थाना रायपुर पर मनोज, नरेन्द्र चौधरी, शाहरूख तथा इन दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार करते हुए प्रकाश में आये 03 मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया।

सहारनपुर स्थित फैक्ट्री से नकली पनीर के सप्लाई होने की सूचना पर तत्काल एसएसपी देहरादून ने सहारनपुर में मण्डलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग से सम्पर्क कर नकली पनीर फैक्ट्री के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी दी गई। प्राप्त सूचना पर मण्डलायुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग, उप जिलाधिकारी बेहट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहारनपुर ने मय टीम के नकली पनीर फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही की गई तो मौके से टीम को 16 क्विंटल नकली पनीर तथा नकली पनीर बनाने में प्रयोग किये जा रहे कैमीकल व अन्य उपकरण बरामद हुए। टीम ने नकली पनीर को नष्ट करते हुए नकली पनीर फैक्ट्री को सीज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1- अब्दुल मन्नान पुत्र सलीम अहमद निवासी रायपुर रोड ईश्वर विहार, देहरादून

2- आरिफ पुत्र मेहंदी हसन निवासी बैरागी वाला, थाना सहसपुर, देहरादून

फरार आरोपी

1- मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल निवासी हरर्बटपुर वार्ड नं0 5 थाना विकासनगर देहरादून

2- शाहरूख पुत्र मुनफैत निवासी कुंजा ग्रान्ट थाना विकासनगर, देहरादून

3- नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री नकली सिंह निवासी ग्राम छोटुवाला, ग्रा0पंचा0 बादामावाला, विकासनगर

, देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button