डोईवाला। महिला को विश्वास में लेकर कोल्ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार करने वाले को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायलय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली डोईवाला में ग्राम माधोवाला निवासी महिला ने तहरीर देते हुए बताया की कि शुभमपाल निवासी माघोवाला ने 6 दिसंबर 2019 को हर्रावाला में कोल्डड्रिंक मे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर होटल मे ले जाकर उसकी बिना सहमती के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर वादिनी की अश्लील विडियो और फोटो बनाये तथा वादिनी से सोने के जेवर व नकद लगभग 50 हजार रुपये ले लिए। शुभम पाल ने वादिनी की फेक फेसबुक आईडी बनाकर वादिनी के परिवार वालों से अश्लील चैटिंग की गई एवं वादिनी के घर पर पथराव किया, जिससे वादिनी के सास- ससुर को चोटें आई। तहरीर पर डोईवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली डोईवाला में मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उच्चास्तरीय सुरागरसी कर बुधवार को शुभमपाल पुत्र गोपालपाल निवासी ग्राम माधोवाला, थाना डोईवाला उम्र 26 वर्ष को भानियावाला डोईवाला से गिरफ्तार किया।