
बसंत विहार क्षेत्र में चोरों का आतंक
बंद पड़े मकान मै लाखों के जेवरात सहित अन्य सामान गायब
देहरादून। चौकी इंद्रा नगर क्षेत्र के अंतर्गत कई माह से बंद पड़े मकान मै अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार मकान स्वामी एम एस सिद्दीकी ने बताया कि कई माह से वह सऊदी अरब गया हुआ था लगभग 7 माह बाद मै जब अपने मकान पर पहुंचा तो घर मै रखे सोने चांदी के जेवरात सहित कपड़े व बाथरूम की टंकिया तक गायब मिली मकान स्वामी ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौका मायना कर जांच शुरू कर दी है