उत्तराखंडदेहरादूनरोजगार

डोईवाला शुगर मिल का  गन्ना पेराई सत्र शुरू 

53 क्रय केंद्रों से होगी माल की सप्लाई

डोईवाला। किसानों का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया है। आज से डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा, हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया. डोईवाला में 53 क्रय केंद्रों से गन्ने की आपूर्ति होगी।
डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 22 नवंबर यानि आज से डोईवाला शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है। इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। इस बार 53 गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ने की आपूर्ति होगी। सभी गन्ना क्रय केंद्रों को कंप्यूटरीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि शुगर मिल में सभी मशीनों की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी थी. इस बार पिछली बार की अपेक्षा अच्छी रिकवरी के प्रयास किये जा रहे हैं।
शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस बार शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र जल्द शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार डोईवाला समिति के पांच, देहरादून समिति के 20, ज्वालापुर समिति के 6, रुड़की समिति के 19, पांवटा समिति के दो और लक्सर समिति के एक क्रय केंद्र से शुगर मिल में गन्ने की आपूर्ति की जाएगी।
मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिले थे गन्ना किसान
बता दें कि गन्ने का पेराई सत्र जल्दी शुरू करने को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा सदस्यों ने गन्ना और चीनी विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की थी। किसानों ने शुगर मिल के पेराई सत्र को जल्द शुरू करने की मांग की थी। किसानों ने इस बार 500 रुपये गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की भी मांग की। किसानों ने 14 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान करने की मांग को भी गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के सामने रखा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button