
देहरादून। ग्राम समाज की जमीन को अपनी बताकर 59 लाख ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाली डोईवाला पर 15 मई 2024 को एसआईटी से जाँच होने उपरान्त मदन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लक्ष्मण विहार ने तहरीर देते हुए उमेश दरमोडा, बॉबी कुमार, प्रमोद रावत व पुष्पा दरमोडा ने षंडयन्त्र के तहत मौजा बडोवाला डोईवाला मे 3080 वर्ग मीटर ग्राम समाज की भूमि को अपना बताकर धोखाघडी कर भूमि बेचने के एवज मे 58,90,000 रुपये हडपने व जान से मारने की धमकी दिया जाना का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये। मुकदमें मे विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये तथ्यो व गवाहो के बयान के आधार पर मुकदमें मे धारा 467/468/471 भादवि की वृद्धि की गयी तथा पूर्व में 27 जुन 2024 को मुकदमा मे डोईवाला पुलिस ने घटना के मास्टर माइण्ड आरोपी उमेश दरमोडा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार को षडयंत्र में शामिल आरोपी बॉबी कुमार पुत्र स्व. राजकुमार निवासी ग्राम बडोवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-51 वर्ष को डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।