जिलाधिकारी के नाम का पैक बनाकर थिरके शराबी
शराब के ठेखो पर ओवर रेटिंग पर कार्यवाही होने पर एक पेक फालतू पी रहे पियक्कड़
शराब के ठेखो पर ओवर रेटिंग पर कार्यवाही होने पर एक पेक फालतू पी रहे पियक्कड़
देहरादून। राजधानी मैं शराब के ठेकों पर वर्षो से चल रही ओवर रेटिंग को जिलाधिकारी सविन बंसल ने लगभग समाप्त कर दिया है ओवर रेटिंग की शिकायत पर तत्काल आबकारी विभाग को भेजकर पचास हजार या पिछत्तर हजार के जुर्माने से शराब माफियाओं मैं जो हड़कंप मचा उससे शहर भर के ठेकों पर ओवर रेटिंग न के बराबर देखने को मिल रही है वही शराबियो मैं भी एक लहर देखने को मिल रही है अधिकतर शराब के ठेकों पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की जमकर उनकी तारीफो मैं कसीदे पढ़े जा रहे है ओवर रेटिंग न होने की वजह से शराबी एक पेक फालतू पीकर ठेकों से थिरकते हुए अपनी मस्ती मैं मगन नजर आ रहे है। देर शाम मिली एक ओवर रेटिंग की शिकायत पर आबकारी विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार आबकारी की टीम ने ओवर रेटिंग की शिकायत पर अंग्रेजी मदिरा की दुकान जाखन, ट्रांसपोर्ट नगर, शास्त्री नगर एवं कुलड़ी मसूरी में छापेमारी की गई, जिसमे ओवर रेटिंग पाए जाने पर जाखन एवं ट्रांसपोर्ट नगर का 75-75 हजार तथा मदिरा की दुकान शास्त्रीनगर एवं कुलड़ी मसूरी 50-50 हजार का चालान किया गया।