
गाड़ी खड़ी करने के विवाद में बवाल चौकी प्रभारी से मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज
देहरादून। कोतवाली कैंट क्षेत्र के पंडितवाड़ी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। शिकायतकर्ता जुगल किशोर निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी ने आरोप लगाया कि विपक्षी गौरव धीमान ने रात्रि में उनके घर के शीशे तोड़ दिए। इस संबंध में उन्होंने चौकी सर्किट हाउस में शिकायत दर्ज कराई। प्रकरण में पूछताछ के लिए चौकी प्रभारी ने गौरव धीमान को बुलाया गया था, जहां वह अपनी माता श्रीमती इन्दु धीमान एवं बहन काजल धीमान के साथ उपस्थित हुआ। पूछताछ के दौरान गौरव की बहन काजल धीमान एवं अन्य परिजनों द्वारा पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया गया तथा चौकी प्रभारी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया गया। चौकी प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।