
- देहरादून। कोतवाली डालनवाला पुलिस ने शातिर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी डालनवाला ने बताया कि वादी डॉ0 अंतरिक्ष सैनी पुत्र स्व0 श्री राधेलाल सैनी निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड, डालनवाला देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने संतला देवी देहरादून क्षेत्र में रिसोर्ट खोलने के लिए प्राइवेट लोन के लिए एप्लाई किया था, जिसके एवज में गुजरात की फाइनेंस करने वाली पार्टी द्वारा उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 40 लाख रुपए की धनराशि ली गई पर कोई लोन नहीं कराया गया और अब वे सभी अपने नंबर बंद करके फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने पूर्व में अहमदाबाद गुजरात तथा मुंबई महाराष्ट्र में अलग-अलग पतों पर दबीश दी पर वादी को फाइनेंस करने वाली पार्टी के सभी व्यक्ति अपने पतों से फरार मिले एवम उनके मोबाइल नंबर से प्राप्त उनके नाम पते भी गलत पाए गए। जिस पर पुलिस टीम ने सर्विलांस के माध्यम से वादी को संपर्क करने वाले फाइनेंस कंपनी के सदस्यो के नंबरों की जानकारी प्राप्त की तो उनमें से एक अभियुक्त जिनके खाते में वादी द्वारा पैसो का लेनदेन किया गया था, उनके दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना करते हुए सर्विलांस की सहायता से 01 अभियुक्त को निहाल विहार, नांगलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अभियुक्त की पहचान वासु शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी हाल किराएदार संजीव यादव निकट अग्रवाल मेडिकल स्टोर, निहाल विहार, नांगलोई, थाना निहाल विहार दिल्ली, उम्र 40 वर्ष के रूप मै हुई।