उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

धामी कैबिनेट विस्तार को हाईकमान से हरी झंड़ी का इंतजार

सगंठन स्तर पर चर्चाएं हो चुकी पूरी

प्रदेश में मंत्रिमंडल की चार सीटे चल रही खाली
भाजपा में संगठन की प्रक्रिया के तहत होता है काम
देहरादून। उत्तराखंड के तमाम नेताओं के दिल्ली दौरों से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच एक बार फिर कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया है। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो चुकी है। ऐसे में जैसे ही उच्च नेताओं की सहमति मिलेगी उसके बाद कैबिनेट विस्तार की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी।
बता दें धामी मंत्रिमंडल में चार सीट खाली चल रही हैं। साल 2022 में सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार का गठन होने के बाद से ही तीन सीटें खाली चल रही थी। इसके बाद साल 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया। जिसके चलते धामी मंत्रिमंडल की एक और सीट खाली हो गई। ऐसे में वर्तमान समय में धामी मंत्रिमंडल में कुल चार सीटें खाली हैं। पिछले लंबे समय से इन खाली सीटों को भरे जाने की चर्चाएं हैं। अब उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहटें एक बार फिर तेज हो गई है।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में जैसे ही उच्च नेताओं की हरी झंडी मिलेगी उसके मंत्रिमंडल विस्तार की कार्यवाही को तेज किया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कैबिनेट विस्तार की दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने कहा संगठन की एक प्रक्रिया है, प्रक्रिया के तहत हर काम होता है। उसी के तहत ये काम आगे बढ़ रहा है।


उत्तराखंड कांग्रेस में भी हो सकता है बड़ा फेरबदल
देहरादून। उपचुनाव में मिली जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है। केदारनाथ उपचुनाव और निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज शाम 4 बजे दिल्ली में कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक होनी जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो सकता है। आने वाले समय में उत्तराखंड में जल्द ही नगर निकाय चुनाव और केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, ऐसे में यह बैठक अहम मानी जा रही है। आज शाम कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक लेंगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,सह प्रभारी दीपिका पांडे और गुरदीप सप्पल के तत्वाधान में विधायक मंगल दल की बैठक आहूत की गई है। उन्होंने बताया इस बैठक में भी पूर्व में हुई बैठक के सारे एजेंडे शामिल रहेंगे। केदारनाथ उपचुनाव, नगर निकाय, पंचायत चुनाव के अलावा 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के रोड मैप को भी लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी।
करन माहरा ने कहा विधायक दल की बैठक में 21 अगस्त को गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि आज दिल्ली में कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक में पार्टी के बीस विधायक शामिल हो सकते हैं। इसमें नगर निकाय चुनाव और आगामी सत्र को लेकर भी चर्चा होनी है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button