देहरादून। आजाद कॉलोनी क्षेत्र की सना मस्जिद में उस वक्त बड़ा बवाल हो गया जब एक युवक को आखिरी नबी शकील बिन हनीफ का प्रचारक को पकड़ा युवक मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों को लालच दे रहा था पकड़े गए युवक ने कहा कि 12 लाख रुपए और एक फ्लैट मिलेगा और कहा कि शकील बिन हनीफ को आखिरी नबी है आप उनके मुरीद हो जाओ और उनको मानो युवक की बातो को सुन नमाजियों ने युवक को पकड़कर बुरा भला कहा और हंगामा कर उसे बाहर निकाल दिया।