देहरादून। बलबा व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 10 साल से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी आरोपी को डालनवाला ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
24 जुलाई 1995 को महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम केएन सिंह ने कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे 30 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, जिन्हें निगम ने कार्य से हटा दिया था, के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 263/95 ,धारा- 147 ,353 ,506, 342 आईपीसी पंजीकृत कराया था, जिसकी विवेचना में 22 सितम्बर 95 को आरोप पत्र संख्या -212/95 न्यायालय प्रेषित कर दिया गया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान आरोपी दिनेश कुमार नौटियाल पुत्र दौलतराम पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने पूर्व में गैर जमानती वारेंट जारी किए गए थे, परंतु आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। आरोपित के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून ने उस पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।